मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से आज स्वीप प्रयागराज के द्वारा *लोकतंत्र की वॉल* कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी/ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्री पी.एन. सिंह द्वारा आज *लोकतंत्र की वॉल* का उद्घाटन किया गया । उन्होंने वॉल पर अपना हस्ताक्षर किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। श्री सिंह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में प्रयागराज को अपना मत प्रतिशत बढ़ाना है, यह तभी सम्भव होगा जब सभी लोग मतदान करने का संकल्प लें और दूसरों को भी मतदान करने लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर श्री एल बी मौर्य, धर्मेंद्र सिंह, श्री बी एस यादव, प्रभाकर त्रिपाठी, अनुपम परिहार, डॉ. राकेश पांडेय, शेषनाथ सिंह, किरण राय, बृजेश श्रीवास्तव, हस्बीन अहमद, मुकेश सिंह, पवन सिंह,अरविंद कुमार गौतम, इरशाद अहमद,देवेंद्र कुमार सिंह आदि ने लोकतंत्र की वॉल पर स्लोगन व विचार लिखे और हस्ताक्षर किया।
लोकतंत्र की वॉल शहर के विभिन्न चौराहों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी।
Anveshi India Bureau