Friday, October 4, 2024
spot_img
HomePrayagrajएकता संस्था ने नुक्कड़ नाटक से समझाया मतदान का महत्व

एकता संस्था ने नुक्कड़ नाटक से समझाया मतदान का महत्व

प्रयागराज। आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व को समझाने,शत प्रतिशत मतदान करने एवं अन्य मतदान संबंधी जानकारी देने के लिए “मतदाता जागरूकता अभियान” के तहत “एकता” संस्था द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम किए गए।

न किसी का डर,न कोई प्रलोभन ,लोकतांत्रिक देश के नागरिक हम, स्वतंत्र मतदान का सबको अधिकार।’ मतदान संबंधी इन प्रमुख संदेशों को अपने चुटीले और रोचक संवादों के द्वारा जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।मतदान के दिन आलस्य को त्याग कर जाति,धर्म से ऊपर उठकर इसको महापर्व के रूप में अपनाते हुए उत्साह पूर्वक मतदान के लिए घर से निकलने की अपील कलाकारों ने विशेष अंदाज में की।

“एकता” संस्था के महासचिव जमील अहमद ने बताया कि अपना प्रयागराज राजनीति का गढ़ माना जाता है।इस शहर ने देश को प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री दिए।यह शहर नेताओं,अभिनेताओं, साहित्यकारों, न्यायविदों का शहर होने के बाद भी इस शहर का मत प्रतीक अत्यधिक काम होना चिंता का विषय है।”एकता संस्था मतदाताओं को विशेष रूप से युवा मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने को प्रयासरत है।नुक्कड़ नाटक एवं डोर टू डोर कैंपेन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।”एकता” संस्था द्वारा सिविल लाइंस के सुभाष चौराहा, हटिया चौराहा,ललिता देवी मंदिर ( मीरापुर),हाशिमपुर चौराहा जैसे प्रमुख स्थलों पर रंगकर्मी पंकज गौड़ के निर्देशन में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया।इसमें भूपेंद्र सिंह, हर्ष पांडे, आरिश जमील,चंद्रजीत यादव,विशेष पांडे,अमन चौधरी ने अभिनय किया।ढोलक पर संगत रामचंद्र पटेल ने की।

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments