25 हेक्टेयर में फैले 2,000 लक्जरी बिस्तरों वाली टेंट सिटी की स्थापना के लिए दो महीने पहले ही टेंडर कराए गए थे। 10 अलग-अलग ब्लॉक में टेंट सिटी बसाने की योजना है। इसके लिए देश भर से डेवलपर्स कंपनियों ने निविदा में हिस्सा लिया था।
महाकुंभ के लिए अरैल में बसने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टेंट सिटी के दो ब्लॉकों के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। पीपीपी मॉडल पर संगम के पास बसाई जाने वाली इस टेंट सिटी में दिल्ली, गुजरात और राजस्थान की कई नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया था। अब नए सिरे से टेंडर कराया जाएगा। इसके लिए अगले हफ्ते टेंडर जारी होने की उम्मीद है।
25 हेक्टेयर में फैले 2,000 लक्जरी बिस्तरों वाली टेंट सिटी की स्थापना के लिए दो महीने पहले ही टेंडर कराए गए थे। 10 अलग-अलग ब्लॉक में टेंट सिटी बसाने की योजना है। इसके लिए देश भर से डेवलपर्स कंपनियों ने निविदा में हिस्सा लिया था। प्रत्येक ब्लॉक में 200 बिस्तरों की क्षमता वाली टेंट सिटी का निर्माण कराया जाना था। प्रत्येक ब्लॉक में मेहमानों को विला, सुपर डीलक्स और डीलक्स रूम सहित कई प्रकार के लक्जरी आवास प्रदान करने की योजना है। इसके साथ ही टेंट सिटी के नजदीक अतिथियों और पर्यटकों को अनूठा अनुभव देने के लिए सरकार की स्लीपिंग पॉड, कंटेनर आवास और वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं प्रदान करने की भी योजना है।
करीब 1600 बेड की आठ टेंट सिटी के लिए कराए गए टेंडर में दो ब्लॉकों के टेंडर निरस्त किए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक इसमें शामिल कंपनियों की ओर से टेंडर की के नियमों को समयबद्ध तरीके से पूरा न कर पाने के कारण नए सिरे से प्रक्रिया कराई जाएगी। झूंसी में उल्टा किला के पास टेंट सिटी के लिए जल्द ही टेंडर कराए जाएंगे। निरस्त हुए दो ब्लॉकों की चार सौ बिस्तरों की निविदाओं समेत कुल छह सौ बिस्तरों वाले लग्जरी टेंट आवासों के लिए नए सिरे से टेंडर कराए जाएंगे।
मानक पूरा न होने पर अरैल में दो ब्लॉकों के टेंडर निरस्त किए गए हैं। नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। हफ्ते भर के भीतर टेंडर करा लिया जाएगा। टेंट सिटी की निर्माण पीपीपी मॉडल पर कराया जाएगा। – डीपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम
Courtsy amarujala.com