प्रयागराज । प्रयागराज के विभिन्न आर्य समाजों में महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक महीने की 12 तारीख कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आज आर्य समाज खुल्दाबाद के परिसर में महायज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान पंकज जायसवाल मंत्री /आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र कुमार पूर्व सांसद / प्रधान जिला आर्य प्रतिनिधि सभा प्रयाग ने भाग लिया। प्रयागराज के विभिन्न आर्यसमाजों से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे पंकज जायसवाल ने आर्य समाज की प्रगति एव आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान रवि पाण्डेय ने किया । इसमें मदन शर्मा, ओम प्रकाश सेठ, डॉ पी सी केसरी , सोमेश्वर शास्त्री, प्रयाग दत्त, सुरेंद्र धवन , अयोध्या प्रसाद, श्याम जी गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, अजेय मेहरोत्रा आदि ने विशेष सहयोग दिया।
Anveshi India Bureau