उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सौंपा। महिला शिक्षक संघ के आह्वान पर समस्त 22 ब्लॉक से डीएम कार्यालय ज्ञापन देने हेतु बहुत भारी संख्या में शिक्षिकाएं एकत्रित हुईं।ज्ञापन देने हेतु सभी शिक्षिकाएं एयरप्लेन चौराहा पुराना कटरा के पास एकत्रित हुईं और रैली के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचीं। ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर मदन कुमार के द्वारा लिया गया नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप सब का ज्ञापन मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। इस बीच मंडल अध्यक्ष अपर्णा बाजपेई,जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह,रितु सिंह, श्वेता श्रीवास्तव द्वारा शिक्षकों को उद्बोधन किया गया।रैली में रास्तेभर नारे लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय तक पहुंची। जिलाधिकारी कार्यालय के समीप सभी ने डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में नारे लगाए और अपनी बात रखी । प्रातः घर से विद्यालय और विद्यालय के उपरांत भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं एकत्रित होने का सिर्फ एक कारण था डिजिटल अटेंडेंस का विरोध करना। महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के आह्वान के अनुसार कोई भी महिला शिक्षिका,शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे।उन्होंने कहा जब तक ज्ञापन में दी गई हमारी मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक हम ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे। मंगलवार को ज्ञापन कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष व कार्यकारिणी में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ,समस्त जिला कार्यकारिणी समस्त ब्लाक कार्यकारिणी एवं भारी संख्या में शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Anveshi India Bureau