प्रयागराज। महाकुंभ,भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देशन में कैंप कार्यालय सेक्टर 6 से स्काउट एंड गाइड के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन, रोवर और रेंजर्स द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महाकुंभ के संपूर्ण 25 सेक्टर में हनुमान मंदिर बंधवा, कंट्रोल रूम, ट्रैफिक कंट्रोल, झूंसी पुल, चुंगी बैरहना पुल एवं अस्थाई बस स्टैंड, बेला कछार एक, बेला कछार 2, बेली कछार, झूसी, दुर्जनपुर, सरस्वती गेट, नेहरू पार्क, लेप्रोसी चौराहा, सरस्वती हाइटेक सिटी एवं रेलवे स्टेशन प्रयागराज, प्रयाग, प्रयागराज संगम नोज, कैंप कार्यालय सेक्टर 6 में स्काउट और गाइड्स द्वारा मेला क्षेत्र की गंदगी को साफ सुथरा कर कचरा मुक्त किया गया। संगम नोक पर श्रद्धालुओं और स्नार्थियों को मार्ग दिखाया गया।भूले भटके शिविर एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर सेवा कार्य किया गया। नोडल अधिकारी मेला सेवा शिविर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपाध्यक्ष पी एन सिंह प्रयागराज एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट प्रवीण कुमार तिवारी और सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी के साथ-साथ जिला संस्थान की टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। सेक्टर नंबर 6 में सेक्टर की प्रभारी स्टेट ट्रेनिंग कमीश्नर गाइड सितारा त्यागी, डिवीजन मण्डल सहयोगी रविंदर कौर सोखी वाराणसी मण्डल एवं राजेश प्रजापति विंध्याचल मण्डल, राकेश सैनी देवीपाटन मण्डल के साथ-साथ डीओसी वेद प्रकाश भगत, जिला नोडल आकांक्षा केशरी, डीओसी गायत्री यादव, नोडल कैंप प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ,आईटी कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार मिश्र, नोडल प्रभारी राजीव रंजन पटेल,नोडल प्रभारी तीर्थराज पटेल, चंद्रकांत, मीडिया सेल प्रभारी इरशाद अहमद,आनंद कुमार आदि के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा प्रदान की गई।
Anveshi India Bureau