फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 7138 लाभार्थियों को 510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण, 15448 से अधिक युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंत्री नंदी ने कहा कि 2017 के पहले जो सरकारें हुआ करती थीं, उनमें जब नौकरियां निकलती थीं तो लोग अपने घर और खेत को बेच कर या गिरवी रख कर अपने बेटे-बेटियों की नौकरी के लिए पैसा देते थे, तब कहीं जाकर सरकारी नौकरी लगती थी। नौकरी की बोली लगती थी कौन दस लाख दे रहा है, कौन पंद्रह लाख दे रहा है, कौन बीस लाख दे रहा है।
मंत्री नंदी बोले : सपा सरकार में लगती थी नौकरियों की बोली, इटावा, मैनपुरी और सैफई के युवाओं को मिलती थी तवज्जो
मंत्री नंदी ने कहा कि सपा सरकार में चुन-चुन कर इटावा, मैनपुरी और सैफई के युवाओं को ही नौकरी दी जाती थी। बसपा के शासनकाल में थोड़ा डिस्काउंट था कि दलित है तो पांच लाख, बैकवर्ड है तो दस लाख और फॉरवर्ड है तो 15 लाख, लेकिन आज व्यक्ति छाती ठोक कर कहता है कि योगी सरकार में एक रूपया नहीं देना पड़ा, एक पैसा नहीं देना पड़ा और बेटा-बेटी की नौकरी मेरिट के अनुसार लगी है। उसकी काबिलियत के अनुसार लगी है।
Courtsy amarujala.com
Recent Comments
Hello world!
on