Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKhel Khel Mein Day 21 Box Office: 'स्त्री 2' ने चौपट की...

Khel Khel Mein Day 21 Box Office: ‘स्त्री 2’ ने चौपट की ‘खेल-खेल में’ की कमाई, 21वें दिन भी रेंगती दिखी फिल्म

इटैलियन फिल्म ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ पर आधारित ‘खेल खेल में’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इसे 15 अगस्त को सिनेमाघरों में उतारा गया था। बड़े सितारों से सजी इस फिल्म से फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इसका टिकट खिड़की पर संघर्ष खत्म ही नहीं हो रहा है। फिल्म की कमाई हर गुजरते दिन के साथ गिरती ही जा रही है।
Khel Khel Mein box office collection day 21 akshay kumar vaani kapoor taapsee pannu film total earning
खिलाड़ी कुमार की ‘खेल खेल में’ बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है। फिल्म की सीधी टक्कर ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ से थी। फिल्म को अच्छी ओपनिंग जरूर मिली थी, लेकिन फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है ये आधा बजट भी वसूल नहीं पाई है। ऐसे में फिल्म के कलाकारों के साथ खिलाड़ी कुमार के करियर में एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ गई है।
Khel Khel Mein box office collection day 21 akshay kumar vaani kapoor taapsee pannu film total earning

 

बता दें कि अक्षय की ‘खेल खेल में’ के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के पीछे पूरी तरह से ‘स्त्री 2’ का हाथ है। ‘स्त्री 2’ ने अक्षय की फिल्म की कमाई को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। हालांकि, फिल्म हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ने कैसे भी 20 दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन अपना बजट निकालना ही मुश्किल लग रहा है।
Khel Khel Mein box office collection day 21 akshay kumar vaani kapoor taapsee pannu film total earning

 

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 21वें दिन 38 लाख रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 30.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के कारोबार को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह दर्शकों के बीच आखिरी सांस ले रही है। और फिल्म का प्रदर्शन ऐसा ही रहा है तो वो दिन दूर नहीं, जब फिल्म सिनेमाघरों को जल्द ही अलविदा कह देगी।
Khel Khel Mein box office collection day 21 akshay kumar vaani kapoor taapsee pannu film total earning

 

‘खेल खेल में’ का निर्माण टी-सीरीज फिल्म, केकेएम फिल्म और वकाउ फिल्म्स ने किया है। इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई है।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments