मतदाता जागरूकता रैली के तीसरे दिन सोमवार को भी फूलपुर संसदीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रज्जू भैया नगर की ओर से सुबह सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। आज स्वयंसेवकों ने दुर्गा बस्ती स्थित संघ स्थान से प्रभात फेरी निकाली। जो पूरे मोहल्लों में निकली जहां लोगों को जागरूक किया गया। लोकसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर कार्यकर्ता प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालकर आम मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक का रहे हैं। प्रभात फेरी के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यकर्ता स्लोगन लिखी तख्ती और तिरंगा और बैनर लेकर आगे आगे चल रहे थे। स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी में पहले मतदान फिर जलपान वोट हमारा मौलिक अधिकार है वोट डालना आपकी जिम्मेदारी और अधिकार है करे जो अपने राष्ट्र का उत्थान हम करे उसी को मतदान आदि के नारे लगाए। कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए हमें मतदान जरूर करना चाहिए ताकि देश विकास के रास्ते पर अग्रसर रहे। मनीष द्विवेदी ने बताया कि 14 मई मंगलवार को नंदी बस्ती स्थित संघ स्थान से प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
प्रभात फेरी में संघचालक रवि प्रकाश, सह संघचालक राजकुमार, नगर कार्यवाह भूपेंद्र, धीरज, घनश्याम, अमित, विजय, रामानुज, अनिल, नीरज, हरि प्रसाद, पंकज, रवि पांडेय, नीरज, मनीष द्विवेदी, प्रेम शंकर अनूप कुमार सिंह, अनुराग, वी के पांडेय, हेमंत, चंद्रभूषण, शिव नारायण, कौशल, वी एस चौहान आदि रहे।
Anveshi India Bureau