रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज के उप निरीक्षक, गौरव ने मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की सूचना पर गाड़ी संख्या 12301, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से घर से भाग कर जा रहे लड़का संदीप, उम्र 18 वर्ष, निवासी हरीपुर, थाना साहब गंज, जिला चंदौली एवं नाबालिग़ लडकी उम्र 16 वर्ष, निवासी रज्जूपुर पोस्ट विशुनपुर, थाना साहब गंज, जिला चंदौली को अटेंड कर किया । हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के मुख्य टिकट निरीक्षक, रमण कुमार ने संदीप और उक्त लड़की को बिना टिकट यात्रा करने के लिए 10480/- रुपये किराए के मेमो के साथ ट्रेन अनुरक्षण में तैनात हेड कांस्टेबल, ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया के सुपुर्द कर दिया कर दिया । उप निरीक्षक, गौरव के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल, ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया ने लड़का संदीप और नाबालिग लडकी को गाड़ी से उतार लिया । रेलवे सुरक्षा बल ने गाड़ी से उतारी गयी नाबालिग लड़की के पिता को सूचित कर लड़की को चाइल्ड हेल्प लाइन की श्रीमती अर्चना देवी के सुपुर्द कर दिया । बाद में लड़के द्वारा किराया अदा करने पर लड़की के पिता से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा लड़के के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करना है अतः लड़के को पोस्ट से जाने दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के सामान चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तारी किया
रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज के उप निरीक्षक, नितिन कुमार एवं राजकीय रेलवे पुलिस, प्रयागराज के उप निरीक्षक, वीरेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 के जंक्शन बोर्ड के पास से एक शातिर अभियुक्त को यात्रियों से चुराए गए एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ करने पर अभ्युक्त ने अपना नाम विवेक कुमार पुत्र रामप्रकाश पासी, निवासी दीवान खेड़ा थाना असोहा, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश बताया । अभियुक्त के पास से बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 15,000/- रुपये है। विवेक कुमार मौका पाकर ट्रेनों में यात्रारत यात्रियों के सामान एवं मोबाइल की चोरी कर लेता था। विवेक कुमार के विरुद्ध संबन्धित धाराओं में अपराध पंजीकृत कर लिया गया है।
Anveshi India Bureau