Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshमिर्ज़ापुर स्टेशन पर खान-पान स्टालों के मानकों की सघन जांच की गयी*

मिर्ज़ापुर स्टेशन पर खान-पान स्टालों के मानकों की सघन जांच की गयी*

सहायक वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज, दिनेश कुमार के नेतृत्व में वाणिज्य टीम ने मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया. इस जांच अभियान में स्टेशन के सभी खान-पान के स्टालों पर जवलनशील पदार्थ, अनियमितता और मानकों को विशेष रूप से चेक किया गया.

इस अभियान में यात्रियों के टिकट, खान-पान स्टॉल एवं ट्रॉली को चेक किया गया. इस जांच के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर कार्यरत रीतू डिमाला लाइसेंसी के ट्रॉली पर एक छोटा गैस सिलेंडर व सिंगल चूल्हा पाया गया । गैस सिलेंडर और चूल्हे को जप्तकर रेलवे सुरक्षा बल/मिर्ज़ापुर को सौंप सौंप दिया गया एवं ट्रॉली को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया ।

मिर्ज़ापुर स्टेशन पर वाणिज्य टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर गाडी संख्या 15657 दिल्ली-कामख्या, ब्रह्मपुत्र मेल को चेक किया और वटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सामान्य कोच में भेज दिया गया

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर गाडी संख्या 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई मेल को चेक किया गया . इस चेकिंग में 50 यात्रियों से स्लीपर कोच को खाली करवाया गया, इन वटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सामान्य कोच में भेज दिया गया .।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments