Friday, September 13, 2024
spot_img
HomePrayagrajएनयूजे प्रयागराज की बैठक मे पत्रकार सुरक्षा तथा पत्रकार हित पर चचाॅ...

एनयूजे प्रयागराज की बैठक मे पत्रकार सुरक्षा तथा पत्रकार हित पर चचाॅ हुई

नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई की मासिक बैठक शहर समता कायाॅलय कनॅलगंज मे सम्पन्न हुआ । बैठक विशेषरूप से आमंत्रित संगठन के जिला संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव जिला संरक्षक पवन दिवेदी तथा जिला संरक्षक परवेज आलम उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की संचालन जिला महामंत्री राजीव सिंह ने की ।बैठक मे पत्रकारहित तथा पत्रकार सुरक्षा पर विस्तृत चचाॅ हुई किसी भी पत्रकार पर गलत तरीके से कायॅवाही पर संगठन पुरजोर बिरोध करेगा पत्रकारो के हर समस्या हल कराने के लिए संगठन अहम भूमिका निभाएगा । हर पत्रकारो की हित की रक्षा करेगा । साथ ही संगठन दूारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी सदस्यता अभियान के निगरानी के लिए एक कमेटी गठित की गयी जिसमी संरक्षक परवेज आलम अखिलेश शुक्ला इरफान खान तथा पंकज साहूँ नियुक्त किए गए । प्रशासन तथा मिडिया के बीच समन्वय कमेटी का गठन किया गया जिसमे संरक्षक पवन दिवेदी सुधाकर पान्डेय आमिर अंसारी को नियुक्त किया गया । अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहाँ कि पत्रकार हित तथा सुरक्षा से कोई समझौता नही होगा बेठक मे सभी पदाधिकारियो तथा सदस्यो को महामंत्री राजीव सिंह ने धन्यवाद तथा आभार ब्यक्त किया । बैठक मे कमल कुमार श्रीवास्तव पवन दिवेदी परवेज आलम उमेश श्रीवास्तव जिया सिदीकी अभय शंकर पान्डेय सुधाकर पान्डेय संतोष सिह धमेद्रं श्रीवास्तव राजीव सिह अखिलेश शुक्ला इरफान खान सौरभ कुमार आदशॅ रंजीत निषाद आमिर अंसारी मधुर दरबारी मिथिलेश त्रिपाठी असद कुरैशी आदि लोग उपस्थित थे ।

 

Anveshi India

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments