गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन में आज सम्पन्न हुई। बैठक में पेंशनर्स द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में पूर्ववत छूट दिए जाने,हर पांच वर्ष में 5% पेंशन वृद्धि की,करोना काल के रोके गए डेढ़ वर्ष के बढ़े महंगाई भत्ते के तुरन्त भुगतान की और पुरानी पेंशन पुनः लागू करने की मांग उठाई गई। पेंशनर्स ने उक्त के साथ साथ वित्त मंत्री से आगामी बजट में प्रयागराज में ” एम्स ” चिकित्सालय खोलने की घोषणा की भी पुनः अपील की,आगामी महाकुंभ को देखते हुए इसे शीर्ष प्राथमिकता किया जाना आवश्यक है।
पेंशनर्स दिवस की बैठक में उठे बिंदुओं पर कार्यवाही न होने की मांग पर अध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर डिफाल्टर अधिकारियों की बैठक बुला कर स्वतः समीक्षा कर अनुपालन कराने के लिए अनुरोध किया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 जुलाई को अपराह्न 2 बजे से 6 बजे तक पेंशनर्स सदस्यों की आंखों की फ्री जांच और परामर्श का कैम्प ” सेंटर फॉर साईंट ” सिविल लाइन्स विनायक टावर में आयोजित किया गया है।
पेंशनर्स ग्राम तेंदुई विकास खंड बहादुरपुर में 4 अगस्त को प्रातः10 बजे “विकल्प” संस्था के वृद्धाश्रम में डॉ पी के सिन्हा,संरक्षक के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया जाएगा।
संगठन की सदस्य जयश्री श्रीवास्तव,किरण बाला पांडे और अमिता श्रीवास्तव को साहित्य , योगा,सामाजिक कार्यो में अन्तराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से हाल में सम्मानित किया गया है जिसे उन्हें प्रदान करते हुए अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि यह इस संगठन के लिए गौरव की बात है।
बैठक में डॉ पी के सिन्हा, एम.सोहन राव डिप्युटी मैनेजर सेंटर फॉर साईंट,डॉ सुधा प्रकाश,कमला कांत पांडे, उमेश शर्मा, डॉ वीके श्रीवास्तव, आर डी कुशवाहा, जयश्री श्रीवास्तव, किरण बाला पांडे, एसएन श्रीवास्तव, साधु शरण उपाध्याय, राजेश यादव, सर्वेश कुमार मिश्रा,सुशील श्रीवास्तव, योगेंद्र पांडे, ईश्वर लाल,अमिता श्रीवास्तव,विद्याधर त्रिपाठी,राजेश श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।
Anveshi India