13 जुलाई से 15 जुलाई 2024 को प केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल मनौरी में तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग अंडर-14 और अंडर-17) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बालिका वर्ग कबड्डी, हॉकी और शूटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता में वाराणसी संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 125 प्रतिभागियों ने भागीदारी की है। खेलकूद प्रतियोगिता के प्रारंभ में कबड्डी के सभी खिलाड़ी अपने अपने विद्यालय के ध्वजों के साथ लाइन अप हुए। इस अवसर पर वाराणसी संभाग के सहायक आयुक्त दिनेश चंद्र मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के सम्मान में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया एवं प्राचार्य महोदय के द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत भाषण दिया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वजारोहण किया गया और शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाया गया। खेल भावना का परिचय देते हुए सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को उद्बोधित किया गया। अपने उद्बोधन मे उन्होंने सभी को खेल भावना का परिचय देते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया और खेल को प्रारंभ करने की घोषणा की। सुबह सबसे पहले होने वाला कबड्डी मैच केंद्रीय विद्यालय मनौरी और केंद्रीय विद्यालय सी आर पी एफ फाफा मऊ के बीच होना था। उद्घाटन मैच के प्रारंभ में केंद्रीय विद्यालय मनौरी के प्राचार्य मनीष त्रिपाठी के द्वारा दोनो टीमों का परिचय लिया गया। उसके बाद प्राचार्य महोदय ने टॉस करके केंद्रीय विद्यालय मनौरी और केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ के उद्घाटन मैच को प्रारंभ कराया। उद्घाटन मैच में बालिका अंडर-17 वर्ग के मुकाबले में केन्द्रीय विद्यालय सी आर पी एफ ने मेजबान टीम के वि मनौरी को 23 – 2 के अंतर से पराजित किया। कबड्डी का दूसरा मुकाबला अंडर-14 बालिका वर्ग में ही के वि बि एच यू द्वितीय पाली और के वि मनौरी के बीच संपन्न हुआ जिसमें के वि मनौरी 3118 के अंतर से विजयी रहा। कबड्डी का तीसरा मुकाबला अंडर – 17 बालिका वर्ग में के वि बि एच यू द्वितीय पाली और के वि शक्तिनगर के बीच संपन्न हुआ जिसमें के वि शक्तिनगर 18 से विजयी रहा। कबड्डी का चौथा मुकाबला अंडर 14 बालिका वर्ग में ही के वि न्यू कैंट प्रयागराज प्रथम पाली और के वि बि एच यू प्रथम पाली के बीच संपन्न हुआ जिसमें के वि बि एच यू 23-17 के अंतर से विजयी रहा। भोजनावकाश के पश्चात् शेष दो मैच अंडर-17 बालिका वर्ग मेजबान टीम के वि मनौरी और के वि बलिया के मध्य, अंडर 14 बि एच यू प्रथम पाली बनाम के वि न्यू कैंट प्रथम पाली और अंडर – 14 के वि सी आर पी एफ बनाम के वि बलिया के मध्य खेला जाएगा।
Anveshi India Bureau