Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajमुख्य आयकर आयुक्‍त डा० शिखा दरबारी के नेतृत्व में आयकर भवन में...

मुख्य आयकर आयुक्‍त डा० शिखा दरबारी के नेतृत्व में आयकर भवन में धूमधाम से मनाई गई अम्‍बेडकर जयन्‍ती

आयकर अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ, इलाहाबाद यूनिट द्वारा आज  14 अप्रैल को आयकर सभागार में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की 133वीं जन्म जयंती धूम धाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित श्रीमती डाo शिखा दरबारी, मुख्य आयकर आयुक्त, इलाहाबाद ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्वलित कर तथा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत की । डाo शिखा दरबारी ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि युग पुरुष व भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर दलितों के मसीहा थे और स्वाभिमान और संकल्प की प्रति मूर्ति थे। उन्होंने पढ़ाई को बहुत ज़्यादा महत्व दिया। उनके अपने उच्च कोटि के ज्ञान अर्जित करने के कारण, जिन्हें बचपन में कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं थी, उन्हें भारत का संविधान बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी। उन्होंने जीवन भर जातिगत विषमता, भेदभाव व समाज की असमानताओं के खिलाफ सतत संघर्ष किया और अपनी व्यक्तिगत पीड़ा को सामूहिक मुक्ति के स्वप्न में बदल दिया। उन्होंने अपनी “रचनात्मक असहमति” के द्वारा तत्कालीन सामाजिक मान्यताओं के विरुद्ध जाकर देश के संपूर्ण पिछड़े वर्ग के लिए काम किया। उनके विचारों में समाज की जाति व्यवस्था देश की सबसे कमजोर कड़ी है। उनके इन विचारों को सभी के साथ साझा करते हुए डॉ शिखा दरबारी, मुख्य आयकर आयुक्त ने उनके जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में पनप रही भेदभाव की कुरीतियों को दूर करना चाहिये और सभी को शिक्षा के साथ- साथ सम्मान और गरिमा से जीने का अधिकार सही मायनों में दिलवाना चाहिये। उन्होंने दलितों, श्रमिक वर्ग और महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों पर चिंता जताई और सभी को अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा कि हमें डॉ अंबेडकर को अपने मार्ग दर्शक के रूप में रखते हुए समाज के सामूहिक विकास के लिए काम करना चाहिए और अपनी सामाजिक व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाना चाहिये, जिससे देश का हर नागरिक गर्व के साथ जी सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्य आयकर आयुक्‍त द्वारा कुछ गरीब बच्चों को उपहार स्वरूप किताब एवं कापी भी प्रदान की गई ।

इस कार्यक्रम में अपर आयकर आयुक्त , शिव कुमार राय ने भी डॉ.अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आयकर कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव योगेश्वर राय, इलाहाबाद शाखा के सचिव नागेन्द्र यादव तथा आई०टी०सेवा के अध्यक्ष श्री एन० के० वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी,  राम आसरे , नंदन कुमार सोनकर, प्रशासनिक अधिकारी योगेंद्र कुमार ,अवधेश कुमार, विजय कुमार, श्रीयांक आनंद ,विनीत आनंद, रवि शंकर, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, , अनिल कुमार चौधरी, आत्म प्रकाश वर्सने, डी के चौधरी, रविशंकर, तिलकराज, विकास कुमार, अंबरीश आनन्द, अंबुज सरोज, विनोद कुमार, श्रीमती ममता चौधरी, विनीत आनन्द, , दिलीप चौधरी, पूर्व आयकर अधिकारी  चंदीलाल,  ओम प्रकाश, अरुण कनौजिया, आदि उपस्थित रहे। आयकर भवन के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक मदन कुमार ने किया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments