अमिय नन्दन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रधान आरक्षक शिव सिंह, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर, झाँसी व आरक्षक शकील खान, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुरैना को सराहनीय कार्य किये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रधान आरक्षक शिव सिंह व आरक्षक शकील खान द्वारा अप्रैल माह में सामूहिक ड्यूटी के दौरान ऑपरेशन “नारकोज” के तहत कुल 53.35 किलो ग्राम गांजा अनुमानित कीमत रू. 5,87,000 व 40 पुड़िया स्मैक अनुमानित कीमत रू. 14,42,000 की तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सिविल पुलिस को सुपुर्द किया गया तथा ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत अपराध रोकथाम ड्यूटी के दौरान रेलवे स्टेशन ग्वालियर से यात्री सामान की चोरी करने वाले तीन शातिर आदतन आरोपियों को मय चोरित सामान के साथ पकड़कर जीआरपी/ग्वालियर को सुपुर्द किया गया।
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर बल सदस्यों को प्रोत्साहित करने व उनका मनोबल बढ़ाने हेतु प्रशस्ति पत्र/रिवार्ड दिये जाते हैं व ऐसे कार्यों को रेलवे बोर्ड भी प्रेषित किया जाता है।
Anveshi India Bureau