Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentMunjya OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, अब इस...

Munjya OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है ‘मुंजा’

इस साल जून में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी ‘मुंजा’ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनीत ये फिल्म 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को फैंस और आलोचकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जो फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में भी नजर आता है। अब उन दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है, जो इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
Know all about Sharvari Wagh and Abhay Verma starrer horror comedy Munjya Munjya OTT Release

 

‘मुंजा’ एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस बार ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गई है। सिनेमाघरों में फिल्म की सफलता के बाद अब ये ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। ‘मुंजा’ आज, यानी 25 अगस्त से दिग्गज ओटीटी फ्लैटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। स्ट्रीमिंग दिग्गज ने सोशल मीडिया पर इस रोमांचक खबर की जानकारी देते हुए लिखा, “आपने मुंज्या को याद किया, और वो अपनी मुन्नी को ढूंढने दौड़ा चला आया.. सारी मुन्नियां, कृपया सावधान रहें। अभी डिज्नी+हॉटस्टार पर देखें मुंजा।”
Know all about Sharvari Wagh and Abhay Verma starrer horror comedy Munjya Munjya OTT Release

इस फिल्म ने बिना किसी बड़े चेहरे के काफी बड़ी सफलता हासिल की है। इसकी सफलता पर अभिनेत्री शरवरी वाघ ने मनी कंट्रोल के साथ एक बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें यह सोचकर काफी अच्छा लगता है कि इतने सारे लोग उनकी फिल्म देखने सिनेमाघरों में आए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा मिले प्यार और तारीफ के लिए भी शुक्रिया अदा किया था। अभिनेत्री ने आगे जोड़ते हुए कहा था कि ये उनकी दूसरी रिलीज थी और उनके लिए शुरुआती दौर में इतनी बड़ी सफलता ने उन्हें काफी प्रेरणा दी है।

Know all about Sharvari Wagh and Abhay Verma starrer horror comedy Munjya Munjya OTT Release

बताते चलें कि ‘मुंज्या’ दिनेश विजान की मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में दोनों प्रमुख कलाकार,अभय वर्मा और शरवरी वाघ के अभिनय की काफी सराहना हुई थी। यह फिल्म इस प्रतिष्ठित हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को आगे बढ़ाती है। इस सिनेमैटिक यूनिवर्स में हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ भी शामिल है, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भेड़िया फिल्म से वरुण धवन भी नजर आए हैं।

Know all about Sharvari Wagh and Abhay Verma starrer horror comedy Munjya Munjya OTT Release

बात करें दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की, तो शरवरी मुंजा के बाद ‘महाराज’ और ‘वेदा’ में नजर आई हैं। जुनैद खान की ‘महाराज’ में उन्होंने कैमियो किया, तो ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ काफी एक्शन करती नजर आईं। इसके बाद वह वाईआरएफ की ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं। ये यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी। वहीं, अभय वर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments