नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में जहां भाजपा के पांच में से एक प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा वहीं समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों वार्ड 93 से पार्षद अब्दुल समद व वार्ड 70 से पार्षद प्रेम शंकर यादव को ऐतिहासिक जीत मिली।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि भाजपा से अंतिम समय में एक प्रत्याशी और बढ़ा दिया था लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन ने दो पार्षद प्रत्याशियों को जीता कर इतिहास रच दिया। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,अब्दुल सलमान ,संदीप यादव ,शशांक त्रिपाठी ,तारिक सईद अज्जू ,पीयूश पटेल ,सैफ फरीदी ,नेम यादव ,सऊद अहमद ,मशहद अली खां ,फसाहत हुसैन ,कांग्रेस नेता तस्लीम उद्दीन ,परवेज़ अख्तर अंसारी ,मुमताज़ अंसारी सहित बड़ी संख्या में सपा नेताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी।वहीं सपा से जीते अब्दुल समद व प्रेम शंकर यादव को फूल माला पहना कर बधाई भी दी।
Anveshi India Bureau