भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर दी।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर दी। वहीं, हसरंगा ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए बोर्ड को बताया कि यह श्रीलंका क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में है कि उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने और खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहने का फैसला किया।
कप्तानी छोड़ने के फैसले पर क्या बोले हसरंगा?
हसरंगा ने कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका हमेशा मेरी सर्वश्रेष्ठ कोशिशों की सराहना करेगा, और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और नेतृत्व का समर्थन और समर्थन करूंगा।” वहीं, श्रीलंका क्रिकेट ने उनके फैसले के समर्थन किया। बोर्ड ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट उनके त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए यह बताना चाहता है कि हसरंगा हमारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट योजनाओं में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहेंगे।”
टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका का खराब प्रदर्शन
वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका की टीम वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। टीम 2014 की चैंपियन टीम सुपर आठ दौर में जगह बनाने में असफल रही थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में हसरंगा का कार्यकाल छोटा रहा। उन्होंने जुलाई 2022 में यह पद संभाला था। हालांकि, हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में उनकी टीम प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही जिसके बाद दिग्गज ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
26 जुलाई से होगा भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का आगाज
भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का यह पहला दौरा होगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। दूसरा 27 और तीसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का आगाज एक अगस्त से होगा, जिसका दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमश: चार और सात अगस्त को खेला जाएगा।
Courtsy amarujala.com