Friday, September 13, 2024
spot_img
HomeEntertainmentIndian 2: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2 करेगी कमाल! एडवांस...

Indian 2: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2 करेगी कमाल! एडवांस बुकिंग में मचा चुकी है धमाल

कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एडवांस बुकिंग में कमाल करने के बाद अब फिल्म की नजर पहले दिन के कलेक्शन पर होगी। आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।

दिग्गज अभिनेता कमल हासन और निर्देशक शंकर की एक्शन फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल ‘इंडियन 2’ ने प्रशंसकों को काफी इंतजार करवाया। आखिरकार फिल्म आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है। इस बात का अंदाजा इसके एडवांस बुकिंग की कमाई से लगाया जा सकता है। कमल हासन की पिछली फिल्म ‘विक्रम’ ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, इसके पहले की दो फिल्में ‘विश्वरूप’ और ‘विश्वरूप 2’ फ्लॉप लिस्ट में शामिल हुई थीं। ऐसे में ‘इंडियन 2’ से कमल हासन को काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं ‘इंडियन 2’ ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है?

एडवांस बुकिंग में किया अच्छा प्रदर्शन

‘इंडियन 2’ की एडवांस बिक्री कुछ दिन पहले शुरू हुई और 11 जुलाई को रात 9 बजे तक, इसने भारत में पहले दिन लगभग 15 करोड़ एडवांस बुकिंग से स्कोर किया है। वहीं फिल्म ने तमिल भाषा में 10 करोड़ से अधिक की बिक्री की है और इसके बाद तेलुगु संस्करण है।

सबसे बड़ी तमिल ओपनर बनी ‘इंडियन 2’

‘इंडियन 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमाल कर दिया है। फिल्म ने एडवांस बिक्री के मामले में 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई है, सैकनिल्क के मुताबिक यह फिल्म 35 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की ओर बढ़ रही है, जो 40 करोड़ तक जा सकती है।

हिंदी पट्टी में कमजोर पड़ सकती है ‘इंडियन 2’

फिल्म के हिंदी संस्करण की बात करें तो यहां इसकी शुरुआत कम होने की उम्मीद है। हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग वर्तमान में लगभग है 30 लाख रुपये है, जो 2 करोड़ के आसपास की ओपनिंग दर्शाता है। सिनेमाघरों में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पांव जमा रखे हैं। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ भी आज रिलीज हो रही है। ऐसे में ‘इंडियन 2’ को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि ‘इंडियन 2’ को हिंदी में लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।

ओपनिंग डे कलेक्शन में कर सकती है कमाल

सैकनिल्क के मुताबिक ‘इंडियन 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन के 55 करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है, जो कि फिल्म के लिए एक शानदार शुरुआत होगी। कमल हासन की पिछली फिल्म ‘विक्रम’ ने 62 करोड़ की ओपनिंग की थी। रुझानों को देखा जाए तो इंडियन 2 इसके आसपास जा सकती है।

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments