Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : सावन में वाराणसी, जौनपुर और गोरखपुर जाने के लिए इतना...

Prayagraj : सावन में वाराणसी, जौनपुर और गोरखपुर जाने के लिए इतना बढ़ जाएगा किराया, रोडवेज ने तैयार किया प्लान

इस बार सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रयागराज से रोजाना काफी संख्या में कांवड़िये जल भरकर वाराणसी के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे। इसकी वजह से जीटी रोड की एक लेन सावनभर कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी।

सावनभर शास्त्री पुल की एक लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व होने से प्रयागराज से वाराणसी और गोरखपुर जाने वाली बसें थरवई के रास्ते चलेंगी। इस वजह से प्रयागराज से वाराणसी की दूरी 18 तो गोरखपुर की दूरी नौ किमी बढ़ जाएगी। इस दौरान वाराणसी 27 तो गोरखपुर जाने के लिए यात्रियों को 15 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे।

इस बार सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रयागराज से रोजाना काफी संख्या में कांवड़िये जल भरकर वाराणसी के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे। इसकी वजह से जीटी रोड की एक लेन सावनभर कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। यात्रा शुरू होने के साथ ही यूपी रोडवेज की प्रयागराज से वाराणसी और गोरखपुर जाने वाली बसों का रूट बदला जा रहा है। प्रयागराज से वाराणसी और गोरखपुर रूट पर चलने वाली बसें बदले हुए मार्ग से चलेंगी। इन दोनों रूटों पर रोडवेज बसों का किराया और दूरी बढ़ जाएगी।
वाराणसी जाने वाली बसें सिविल लाइंस से फाफामऊ, थरवई, सहसों हाईवे से जीटी रोड हंडिया के रास्ते जाएंगी। वहीं, गोरखपुर रूट की बसें फाफामऊ से बादशाहपुर होते हुए गोरखपुर जाएगी। इस वजह से वाराणसी रूट की दूरी 18 किमी.बढ़ जाएगी और यात्रियों को 27 रुपये अतिरिक्त किराया चुकाने होंगे। गोरखपुर रूट की नौ किमी.दूरी बढ़ जाएगी। करीब 15 रुपये यात्रियों को अतिरिक्त चुकाने होंगे।

जौनपुर की भी दूरी नौ किमी बढ़ने से वहां का किराया 15 रुपये बढ़ जाएगा। यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी का कहना है कि अभी रूट डायवर्जन का पत्र नहीं आया है। जैसे ही पत्र आएगा, उसके अनुसार बसों का संचालन होगा और किलोमीटर के हिसाब से किराया बसों का बढ़ेगा।

31 दिनों तक शिवभक्तों के लिए आरक्षित रहेगी उत्तरी लेन

21 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के मद्देनजर प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की उत्तरी लेन 31 दिन तक कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। यह व्यवस्था 20 जुलाई की रात से 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments