Monday, September 9, 2024
spot_img
HomePrayagrajयात्रीगण ध्यान दें : काशी, शिवगंगा और रामेश्वरम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों...

यात्रीगण ध्यान दें : काशी, शिवगंगा और रामेश्वरम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच, मिलेगी सहूलियत

लोकमान्य तिलक जाने वाली 15018/15017 काशी एक्सप्रेस की बात करें तो मौजूदा समय उसमें सामान्य श्रेणी के दो ही कोच है, लेकिन चार नवंबर से इसकी संख्या चार हो जाएगी। गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज जाने वाली 15004/15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस में सात नवंबर से तीन की जगह चार कोच जनरल श्रेणी के हो जाएंगे।

प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस के बार रेलवे प्रशासन कुछ अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में जनरल श्रेणी के कोच की संख्या बढ़ाने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी 20 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का एलान किया है। जिन ट्रेनों में जनरल श्रेणी के कोच बढ़ाए जाने हैं उसमें काशी एक्सप्रेस, रामेश्वरम एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस आदि प्रमुख रूप से शामिल है। रेलवे ने इन ट्रेनों से एसी थ्री श्रेणी के कुछ कोच कम करने की भी तैयारी की है। नवंबर 24 से जनरल श्रेणी के कोच ट्रेनों में बढ़ जाएंगे।

लोकमान्य तिलक जाने वाली 15018/15017 काशी एक्सप्रेस की बात करें तो मौजूदा समय उसमें सामान्य श्रेणी के दो ही कोच है, लेकिन चार नवंबर से इसकी संख्या चार हो जाएगी। गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज जाने वाली 15004/15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस में सात नवंबर से तीन की जगह चार कोच जनरल श्रेणी के हो जाएंगे। इसी तरह 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस में चार नवंबर से जनरल के तीन की जगह चार कोच रहेंगे।

12581/12582 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट में भी तीन की जगह चार कोच सात नवंबर से ही लग जाएंगे। वहीं 22582/22581 नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट में भी चार सामान्य कोच 11 नवंबर से बढ़ जाएंगे। इसमें अभी जनरल श्रेणी के तीन कोच ही लग रहे हैं। 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस में 10 नवम्बर जनरल कोच की संख्या तीन की जगह चार हो जाएगी।

इसी तरह 15181/15182 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में नौ नवंबर से जनरल के चार 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में चार नवंबर से जनरल श्रेणी के तीन की जगह चार कोच हो जाएंगे। जनरल कोच की संख्या बढ़ने के बाद आम यात्रियों को भी खासी सहूलियत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि जोन की 20 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments