प्रयागराज। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के निर्देशन में सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई, देवकली, हनुमानगंज में आयोजित विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का ग्यारहवाँ दिन विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ।

शिविर के दौरान कैडेट्स के लिए सैद्धांतिक कक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान अर्जित अनुभवों को स्पष्ट किया गया। कक्षाओं के माध्यम से कैडेट्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, जिससे उनके आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता में वृद्धि हुई।
दिवस का प्रमुख कार्यक्रम राइफल फायरिंग प्रशिक्षण रहा। डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल की देखरेख में आयोजित इस सत्र में कैडेट्स को हथियार संचालन, रखरखाव एवं लक्ष्यभेदन का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण पूर्ण अनुशासन एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर शिविर में विगत दस दिनों के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के परिणामों की भी घोषणा की गई। कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स की सराहना करते हुए सभी कैडेट्स, एएनओ, जीसीआई एवं यूनिट स्टाफ को सफल शिविर संचालन के लिए बधाई दी।
शिविर संचालन में सूबेदार राजेंद्र कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार, जेसीओ अनिल सिंह, एएनओ मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह, जीसीआई नीति सिंह एवं शस्त्रागार प्रभारी श्यामवीर सिंह का विशेष योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि 12 दिवसीय यह विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर अपने समापन चरण में है, जिसका विधिवत समापन शनिवार को किया जाएगा।
Anveshi India Bureau



