प्रयागराज। रंगमंच से लेकर बॉलीबुड की फिल्मों व टीवी सीरियल तक सभी के दिलों में कभी “राजिया” कभी “कम्मो” तो कभी “सुषमा” जी के नाम से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुकी विख्यात रंगमंच, धारावाहिक व सिने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी कल 17 मई को संगम की धरती पर आप सबके बीच होगीं। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा विमर्श एक नई पहल के तहत पांचवी कड़ी में शुक्रवार को विमर्श-5 कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे सांस्कृतिक केंद्र परिसर में होगा। केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि एनसीजेडसीसी वर्षपर्यंत साहित्य और रंगमंच से जुडी विशिष्ट विभूतियों को साहित्य, रंगमंच एवं कला प्रेमियों से सीधे संवाद के लिये आमंत्रित करता रहा है, इसी क्रम में इस बार दादा साहेब फाल्के तथा संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित सिने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को आमंत्रित किया गया है, जिसमें वह रंगमंच व एक्टिंग अनुभवों को श्रोताओं के बीच साझा करेगीं। थियेटर में 35 सालों से सक्रिय होने के साथ ही उन्होंने कई सुप्रसिद्ध फिल्मों तथा धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
Anveshi India Bureau