नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के फुटबॉल मैदान पर आज “गोल” फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग के आजके मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी एवं विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के बीच मैच १-१ की बराबरी पर छूटा I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार नॉर्दन की ओर से शक्षम ओराओं एवं विष्णु भगवान की ओर से आदित्य उपाध्याय ने गोल किया I
दिन के दूसरे मैच में फाफामऊ एवं नैनी ऍफ़ सी के बीच खेला गया मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा I
लीग राउंड की समाप्ति के बाद सभी टीमों ने कुल तीन तीन मैच खेले है जिसमे विष्णु भगवान के 7 अंक, नॉर्दन अकादमी के 5 अंक,फाफामऊ के 2 अंक, नैनी ऍफ़ के 1 अंक है I
अंको के आधार पर श्रृष दो टीमों ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल एवं नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने फ़ाइनल में जगह बनाई I
Anveshi India Bureau