प्रयागराज।सामाजिक ,सांस्कृतिक संस्था “आस्था समिति “द्वारा विख्यात लेखक मोहन राकेश द्वारा लिखित एवं मनोज गुप्ता द्वारा निर्देशित नाटक “पैर तले की ज़मीन”का मंचन 25 अगस्त 2024 को सायं 6.30 बजे से रवींद्रालय प्रेक्षागृह (जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल जॉर्ज टाऊन)प्रयागराज में किया जाएगा।
संस्था के महासचिव मनोज गुप्ता के अनुसार यह नाटक समय और समाज की विसंगतियों पर आधारित है।आयोजन के विशिष्ट अतिथि डॉ विभा मिश्रा (सहायक निदेशक लघु उद्योग एवं सूक्ष्म मंत्रालय भारत सरकार), श्री अजामिल व्यास ( वरिष्ठ रंगकर्मी / चित्रकार), श्री अतुल यदुवंशी ( वरिष्ठ लोकनाट्यविद), श्री बांके बिहारी पांडे ( प्रधानाचार्य रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज), होंगे।
Anveshi India Bureau