बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।
पाकिस्तान को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रावलपिंडी में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से शिकस्त दी। इस हार ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में पाकिस्तान की हालत और खराब कर दी है। पहली पारी में 448 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स नाराज नजर आए और उन्होंने अपनी टीम को लताड़ लगाई है।