प्रयागराज। गंधर्व लोक प्रयाग के तत्वावधान मे स्थानीय कर्नलगंज स्थित प्रभा कुज मे स्वामी हरिदास जयंती का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की वंदना श्रीमती माया यादव के गायन के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनन्द घिल्डियाल ने कहा कि संगीत अवसाद से जीवन की रक्षा करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है ।समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर शान्ति चौधरी ने कहा कि स्वामी हरिदास जी ने अपना समस्त जीवन ईश्वरीय संगीत के साम्राज्य की स्थापना मे समर्पित किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने गंधर्व लोक प्रयाग के निदेशक विजय कुमार को बधाई देते हुए संस्था के कार्यो की प्रशंसा की ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमोद बंसल ने समारोह मे आए लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया । बाबा रामदास ने संगीत क्लब दि टेम्पल ऑफ म्यूजिक का लोकार्पण किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनन्द घिल्डियाल ने संगीत कला के गायन और वादन के लिए रोली टीका प्रमाण पत्र स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । गायन के लिए बी सी कर बोनी मिश्रा सिन्थेसाइजर के लिए प्रहर्ष मिश्रा , मनीष कपूर , निखिल मालवीय तबला के लिए , आनंद प्रकाश द्विवेदी वायलिन के लिए हरिकृष्ण मालवीय लोकगीत के लिए श्रीमती पूनम पांडेय गिटार के लिए विनीत त्रिपाठी को स्वामी हरिदास सम्मान से सम्मानित किया गया । फिल्म संगीत के लिए केशव दत्त घिल्डियाल तरूण भाटिया को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समीर चन्दौला रेशमा अस्थाना राजेश वर्मा रजनी त्रिपाठी राम जी केसरवानी , अमित सोनकर , सिद्धार्थ केसरवानी उपस्थित रहे ।
Anveshi India Bureau