Monday, September 9, 2024
spot_img
HomePrayagrajPhulpur By Election : बसपा से शिव बरन पासी लड़ेंगे फूलपुर विधानसभा...

Phulpur By Election : बसपा से शिव बरन पासी लड़ेंगे फूलपुर विधानसभा का उपचुनाव, पार्टी ने घोषित किया प्रत्याशी

वर्ष 2022 के विधानसभा के सामान्य निर्वाचन में फूलपुर विधानसभा और वर्ष 2024 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन में फूलपुर संसदीय सीट पर ओबीसी प्रत्याशियों पर दांव लगाने वाली बसपा फिर अपने कैडर की ओर लौटी है और उपचुनाव के लिए अनुसूचित जाति के शिव बरन पासी पर दांव लगा दिया है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने फूलपुर उपचुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। रविवार को सहसों के लाला बाजार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के लगातार 11 साल तक प्रभारी रहे शिव बरन पासी को फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। बसपा ने पहली बार किसी उपचुनाव में उम्मीदवार उतारा है।

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बसपा उपचुनाव के रास्ते मजबूत वापसी के लिए जुट गई है। वर्ष 2022 के विधानसभा के सामान्य निर्वाचन में फूलपुर विधानसभा और वर्ष 2024 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन में फूलपुर संसदीय सीट पर ओबीसी प्रत्याशियों पर दांव लगाने वाली बसपा फिर अपने कैडर की ओर लौटी है और उपचुनाव के लिए अनुसूचित जाति के शिव बरन पासी पर दांव लगा दिया है।

इसके साथ ही फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने वाले दलों में बसपा पहली पार्टी बन गई है। जिलाध्यक्ष पंकज गौतम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने पर कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह दिखा। मंच के सामने इकट्ठा भीड़ में बड़ी संख्या में पासी के समाज के लोगों की मौजूदगी ने यह संदेश दे दिया कि बसपा अपने कैडर वोटराें के सहारे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है।

जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी। सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए के लिए पूरी ताकत से लग जाएं। सम्मेलन में पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार सहित अखिलेश अंबेडकर राम नाथ रावत, राजू गौतम साहब, आकाश राव, डाॅ. जगन्नाथ पाल, सतीश जाटव, प्रेमचंद्र निर्मल, आनंद पासी, अर्जुन सोनकर, मनीष पासी, अरविंद पासी आदि माैजूद रहे। संचालन अभिषेक गौतम ने किया।

29 वर्षों से बसपा से जुड़े हैं शिव बरन
फूलपुर विधानसभा से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए शिव बरन पासी 29 वर्षों से बसपा से जुड़े हैं। उन्होंने पार्टी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। शिव बरन बूथ अध्यक्ष से लेकर सेक्टर सचिव, सेक्टर अध्यक्ष, विधानसभा के संगठन सचिव, जिला महासचिव, विधानसभा प्रभारी, प्रयागराज के मंडल कोऑर्डिनेटर जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। वह वर्ष 2012 से 2023 तक लगातार 11 साल फूलपुर विधानसभा के प्रभारी रह चुके हैं।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments