दूसरे दिन भी कड़े इंतजाम किए गए थे। आला अफसर खुद अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण में लगे रहे और सुनिश्चित किया कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। जनपद में कुल 63 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई।
सिपाही भर्ती 2024 के लिए दूसरे दिन हुई परीक्षा में 10 हजार अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। कुल 45 हजार में से 35 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन की तरह ही परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक रही और कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।
दूसरे दिन भी कड़े इंतजाम किए गए थे। आला अफसर खुद अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण में लगे रहे और सुनिश्चित किया कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। जनपद में कुल 63 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई। दोनों पालियों कुल 45,744 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था और शनिवार को दोनों पालियों में उपस्थिति करीब 78 फीसदी रही।
इस तरह से 35600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि लगभग 10 हजार ने परीक्षा छोड़ दी। सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दूसरे दिन भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। करीब 22 फीसदी गैरहाजिर रहे।
Courtsy amarujala.com