प्राचीन श्री दाधिकांदो कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग कीटगंज की बैठक श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के प्रांगण में हुई जिसमे कमेटी के मुख्य संरक्षक महंत कोठरी श्री शिवानंद महाराज जी ने कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों के सर्वसम्मति से *कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष प्रण विजय सिंह को संरक्षक ,पार्षद रुद्रसेन जायसवाल जी को कमेटी का अध्यक्ष घोषित किया* मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा सतेन्द्र तिवारी लाल भाई ,एवम अंकुश शर्मा को महामंत्री बनाया गया और दिनेश जायसवाल को कोषाध्यक्ष और दुर्गेश साहू, ब्यूटी श्रीवास्तव ,रतन श्रीवास्तव सतीश जायसवाल उपाध्यक्ष घोषित किए गए बाकी अन्य पदाधिकारी पूर्व के भांति अपने पद पर बने रहेंगे इस अवसर कमेटी के द्वारा पूर्व वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को पार्षद किरन जायसवाल ,राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल, दिलीप केसरवानी, राघवेंद्र मिश्रा ,मनोज मिश्रा, आदि क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी।
Anveshi India Bureau