यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव बताएं कि उन्हें हिंदू क्यों नहीं पसंद हैं। पूर्व मंत्री ने अखिलेश यादव के गोरक्षपीठ पर बुलडोजर चलवाने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पूर्व मंत्री बृहस्पतिवार को सूबेदार रेलवे स्टेशन पर माता वैष्णो देवी धाम कटरा जाने वाली जम्मू मेल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हिंदुओं की आस्था से जुड़ा बड़ा मठ है, उसी मठ पर बुलडोजर चलवाने की बात कह रहे हैं अखिलेश। यह हिंदुओं की आस्था पर हमला है। हिंदुओं की आस्था के चिन्ह से चिढ़ लगती है। माफिया के साथ अखिलेश खड़े हैं। माफिया के खिलाफ एक्शन लिया जाता है तो अखिलेश माफिया के तरफ खड़े हो जाते हैं। प्रयागराज से सीधे माता वैष्णो देवी धाम कटरा जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी।
Courtsy amarujala.com