डेढ़ साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता से विवाद होने के बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ने बच्ची की हत्या की थी।रात में वह चारपाई पर मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर जमीन पर पटककर उसकी जान ले ली। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार की रात घर में मां के साथ चारपाई पर सो रही डेढ़ साल की मासूम की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस के हाथ अहम साक्ष्य लगे हैं। सूत्रों की मानें तो पड़ोस में रहने वाला युवक मां के साथ सो रही मासूम रात में उठा ले गया था। कुछ दूर पर तालाब के पास मासूम को जमीन पर पटक कर मार डाला। इसके बाद बच्ची को झाड़ियों के बीच फेंककर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस कुछ देर में आधिकारिक रूप से खुलासा कर सकती है। पुलिस के अनुसार युवक का बच्ची के पिता से एक दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी खुन्नस में उसने बच्ची की जान ले ली। जमीन पर पटकने से पहले उसने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।