Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajगजब : बेसिक शिक्षा की वेबसाइट बता रही बिहार में कैसे पालें...

गजब : बेसिक शिक्षा की वेबसाइट बता रही बिहार में कैसे पालें गाय, सरकारी साइट में सेंधमारी से अफसर बेखबर

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक बेवसाइट में सेंधमारी का मामला प्रकाश में आया है। सरकारी वेबसाइट खोलने पर ऐसी जानकारी मिल रही है जिसका विभाग से कोई लेना देना नहीं है। हैरत की बात यह है कि इसकी जानकारी भी विभागीय अधिकारियों को नहीं है।

बेसिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट आजकल यह बता रही है कि बिहार में गाय पालने की योजना का लाभ कैसे उठाएं। मध्य प्रदेश की लाडली योजना क्या है और मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड का परिणाम कैसा रहा? समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय की वेबसाइट को क्लिक करने पर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं। हैरतअंगेज है कि सरकारी पोर्टल में हुई इस सेंधमारी से अफसर पूरी तरह बेखबर हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट (https://basiceducation.up.gov.in) के मुख्य पृष्ठ पर बेसिक शिक्षा निदेशालय, समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय, एससीईआरटी, बेसिक शिक्षा बोर्ड, मिड-डे मील और साक्षरता निदेशालय का लिंक दिया गया है। इसमें बेसिक शिक्षा निदेशालय और समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय पर क्लिक करते ही नया पेज खुलता है। इसमें विभागीय जानकारी के बजाय यूपीईएफए डॉट कॉम खुलती है।

यह एक निजी वेबसाइट है, जिसमें विभिन्न राज्यों की सरकारी योजनाओं से जुुड़ी खबरें प्रसारित हो रही हैं। वेबसाइट ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है कि उसका सरकारी विभागों से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद भी सरकारी वेबसाइट से इसका लिंक हो जाना और वहां खबरों का बेधड़क प्रसारण होना हैरतअंगेज है। बेसिक शिक्षा विभाग की साइट पर विभाग की एक भी योजना का जिक्र नहीं होना भी चौंकाता है। प्रेरणा पोर्टल का भी यही आलम है। यहां बेसिक शिक्षा का जो लिंक दिया गया है, उसे क्लिक करने पर कुछ और ही खुल रहा है।

6.26 लाख शिक्षकों से जुड़ी है वेबसाइट

बेसिक शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत प्रदेशभर में 1.33 लाख प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। यहां तैनात 6.26 लाख शिक्षक करीब दो करोड़ बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इन शिक्षकों के अधिकांश कार्य इसी वेबसाइट से होते हैं। उन्हें विभागीय विवरण नहीं मिलना परेशानी का सबब है।

वेबसाइट में बाहरी कैसे आ घुसा, कराएंगे जांच: निदेशक

बेसिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रताप सिंह बघेल भी वेबसाइट की हैकिंग से हैरत में हैं। उन्होंने कहा कि आपके जरिये यह बात संज्ञान में आई है। पहले विभाग की कई वेबसाइट थीं, जिन्हें एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। सभी का यहीं लिंक दिया गया है। इसमें कैसे कोई और घुस गया, इसे चेक कराएंगे। ठीक भी कराएंगे।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments