फिलहाल अगले माह से वहां पहुंचने के लिए उड़ान का संकट खत्म हो जाएगा। एलाइंस एयर प्रबंधन ने पुन: प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन से स्लॉट मांगा है। यहां से हरी झंडी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह डीजीसीए और वायुसेना ने भी इस विमान के संचालन की अनुमति एलाइंस एयर को दे देगी।
प्रयागराज-बिलासपुर फ्लाइट का संचालन अगले माह सात जून से शुरू हो सकता है। पहले की तरह ही यह विमान एलाइंस एयर की ओर से शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं एलाइंस एयर ने प्रयागराज से दिल्ली के लिए संचालित विमान को भी हर रोज चलाने की तैयारी की है। अभी यह विमान पांच दिन ही उड़ान भरता है।
बता दें कि पिछले माह ही एलाइंस एयर की प्रयागराज-बिलासपुर विमान का संचालन अचानक बंद हो गया। इस विमान के बंद होने के बाद प्रयागराज का छतीसगढ़ से सीधा हवाई संपर्क टूट गया। क्योंकि अक्तूबर 2023 को ही इंडिगो ने प्रयागराज- रायपुर उड़ान भी बंद की थी। ऐसे में विमान से छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही थी।
फिलहाल अगले माह से वहां पहुंचने के लिए उड़ान का संकट खत्म हो जाएगा। एलाइंस एयर प्रबंधन ने पुन: प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन से स्लॉट मांगा है। यहां से हरी झंडी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह डीजीसीए और वायुसेना ने भी इस विमान के संचालन की अनुमति एलाइंस एयर को दे देगी। सात जून से विमान संचालित हो सकता है। बता दें कि पूर्व में दिल्ली से एलाइंस एयर का विमान उड़ान भरकर प्रयागराज आता था।
फिर यहां से वहीं विमान बिलासपुर और वापस प्रयागराज आने के बाद दिल्ली रवाना हो जाता था। यह सेवा सप्ताह में चार दिन उपलब्ध थी। अब उसी स्लॉट पर यह विमान एक बार फिर से शुरू हो सकता है। इसके अलावा सात जून से ही एलाइंस एयर की प्रयागराज-दिल्ली सेवा भी पांच की बजाए सात दिन शुरू हो रही है। अभी यह विमान मंगलवार और रविवार को संचालित नहीं होता है। एलाइंस एयर से जुड़े प्रतिनिधियों को भी उम्मीद है कि यह बिलासपुर सेवा सात जून से शुरू हो सकती है।
यह रहेगी संभावित समय सारिणी
Courtsyamarujala.com