मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जनसभा के लिए जाते समय नड्डा कुछ देर के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट पर रुके। यहां पर महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्य्क्ष राजेंद्र मिश्र, भाजपा फूलपुर लोकसभा के प्रत्याशी प्रवीण पटेल और इलाहाबाद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रयागराज एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश में जनसभा के लिए जाते समय नड्डा कुछ देर के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट पर रुके। यहां पर महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्य्क्ष राजेंद्र मिश्र, भाजपा फूलपुर लोकसभा के प्रत्याशी प्रवीण पटेल और इलाहाबाद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। नड्डा ने कहा कि इस बार मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
भाजपा को 350 अधिक और एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। नड्डा में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। प्रयागराज एयरपोर्ट पर उनका विमान लैंड किया। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में नेता स्वागत के लिए पहुंच गए। नड्डा ने सभी से मुलाकात की और चुनाव में जुट जाने के लिए कहा। कुछ देर रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुए।