झूंसी के शेरडीह गांव में माफिया अतीक अहमद की दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन की खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी शनिवार को थाना दिवस के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि माफिया ने अपने किसी करीबी के नाम से यह जमीन रजिस्ट्री कराई है।
माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति का पता चला है। यह संपत्ति झूंसी इलाके से शेरडीह गांव में बताई जा रही है। इसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि माफिया ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से इस संपत्ति को बनाई है। यह प्रॉपर्टी माफिया के किसी करीबी के नाम से कागजातों में अंकित है। इसकी जानकारी शनिवार को थाना दिवस के दौरान सामने आई। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम काफी समय से माफिया की बेनामी संपत्तियों की खोजबीन में लगी है।
झूंसी के शेरडीह गांव में माफिया अतीक अहमद की दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन की खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी शनिवार को थाना दिवस के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि माफिया ने अपने किसी करीबी के नाम से यह जमीन रजिस्ट्री कराई है। पुलिस और प्रशासन की टीम आज ही इसको कुर्क करने की तैयारी में है। माना जा रहा है दोपहर बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई शुरू कर देगी।