Monday, September 16, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : क्याेटी जलप्रपात में घूमने गई अधिवक्ता की पत्नी 300 फीट...

Prayagraj : क्याेटी जलप्रपात में घूमने गई अधिवक्ता की पत्नी 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

सौरभ पटेल पुत्र रामनिवास पटेल शिवकुटी के लाला की सराय में रहते हैं। वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। इसी साल अप्रैल में उनकी शादी सोरांव निवासी वर्तिका से हुई थी। शुक्रवार सुबह दोनों घर से यह कहकर निकले कि वह घूमने जा रहे हैं।

शिवकुटी से रीवा स्थित क्योटी जलप्रपात घूमने गई अधिवक्ता की पत्नी वर्तिका(28) की 300 फीट खाई में गिरने से मौत हो गई। वह पति संग वहां गई थीं और फोटो खिंचवाने के दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस संग एसडीआरएफ छह घंटे बाद शव खोज सकी। हालांकि अंधेरा होने के कारण शव बाहर नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने शनिवार सुबह शव निकाले जाने की बात कही है।

सौरभ पटेल पुत्र रामनिवास पटेल शिवकुटी के लाला की सराय में रहते हैं। वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। इसी साल अप्रैल में उनकी शादी सोरांव निवासी वर्तिका से हुई थी। शुक्रवार सुबह दोनों घर से यह कहकर निकले कि वह घूमने जा रहे हैं। दोपहर में करीब एक बजे दोनों रीवा स्थित क्योटी जलप्रपात पर पहुंच गए। वहां पहले सौरभ ने तस्वीर खिंचाई और फिर वह मोबाइल से वर्तिका की तस्वीर खींचने लगे। इसी दौरान वर्तिका का पैर फिसला और वह खाई में जा गिरी। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और फिर थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ के जवान भी आ गए।

सूचना पर रिश्तेदार धनंजय सिंह व अन्य परिजन भी शाम तक मौके पर पहुंच गए। छह घंटे तक चली खोजबीन के बाद वर्तिका को खोजा जा सका लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। हालांकि गहराई ज्यादा होने के कारण शव बाहर नहीं निकाला जा सका। अंधेरा होने पर एसडीआरएफ भी वापस चली आई। रीवा पुलिस के लालगंज चौकी प्रभारी एसआई आरबी सिंह ने बताया कि खाई लगभग 300 फीट गहरी है। अंधेरा होने के कारण शव को बाहर निकालना रात में संभव नहीं है। फिसलन ज्यादा होने के कारण बचाव कार्य के दौरान हादसे की आशंका है। ऐसे में शनिवार सुबह शव निकाला जाएगा।

आंखों के सामने खाई में गिरी पत्नी, पति बदहवास

इस हादसे में पति सौरभ को गहरा सदमा पहुंचा। उनकी आंखों के सामने पत्नी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वह बदहवास से हो गए थे। जानकारी पर शाम को प्रयागराज से परिजन पहुंचे तो वह उनसे लिपट कर बिलखने लगे। उन्हें फूट-फूटकर रोता देख परिजनों व रिश्तदारों की भी आंखें नम हो गईं।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments