फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने अमरनाथ मौर्य को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मौर्य जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा ने यहां से प्रवीण सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी का नाम रविवार को घोषित कर दिया। पार्टी ने यहां जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके अमरनाथ मौर्या पर अपना भरोसा जताया है। इसके पूर्व अमरनाथ मौर्या को 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन पर्चा दाखिल करने के बाद उनका टिकट अचानक काटकर डॉ. ऋचा सिंह को उम्मीदवार बना दिया था।
बताया जा रहा है समाजवादी पार्टी ने विशेष जाति समीकरण को देखते हुए अमरनाथ पर अपना भरोसा जताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता यह पहले ही कह चुके थे कि अगर भाजपा यहां से पटेल उम्मीदवार खड़ा करती है तो उनका उम्मीदवार मौर्य ही होगा। अगर भाजपा किसी मौर्य का चयन करती तो समाजवादी पार्टी यहां से किसी पटेल उम्मीदवार को ही खड़ा करेगी। अमरनाथ मौर्या बीजेपी में भी रह चुके हैं।