Tuesday, September 17, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj Vegetable Rate : हरी सब्जियों के दाम बेलगाम, टमाटर शतक...

Prayagraj Vegetable Rate : हरी सब्जियों के दाम बेलगाम, टमाटर शतक के करीब, बिगड़ रहा रसोई का बजट

फुटकर बाजार में टमाटर पिछले माह 30 से 40 रुपये किलो में बिक रहा था जो अब 80 से सौ रुपये पहुंच गया। आलू भी अर्धशतक की तरफ बढ़ रहा है। वहीं 30 रुपये किलो बिकने वाले प्याज का भाव 50 रुपये को पार कर गया है। नेनुआ को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश हरी सब्जियाें के दाम 50 रुपये किलो से ऊपर ही हैं।

बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन जेबों पर भार डाल दिया। हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने को हैं। लाल टमाटर शतक लगाने की करीब पहुंच गया। बीते एक पखवारे से दाम बढ़ने से आम लोगों की थालियों से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। साथ ही रसोई का बजट बिगड़ने लगा है।

फुटकर बाजार में टमाटर पिछले माह 30 से 40 रुपये किलो में बिक रहा था जो अब 80 से सौ रुपये पहुंच गया। आलू भी अर्धशतक की तरफ बढ़ रहा है। वहीं 30 रुपये किलो बिकने वाले प्याज का भाव 50 रुपये को पार कर गया है। नेनुआ को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश हरी सब्जियाें के दाम 50 रुपये किलो से ऊपर ही हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बारिश के कारण बंगलूरू और नासिक से आने वाले टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से कीमतें बढ़ी हैं। आढ़तियों का कहना है कि लोकल टमाटर की भी आवक कम हो गई है। अगर तीन चार दिन में बंगलूरू से आपूर्ति सामान्य न हुई तो फुटकर मंडी में टमाटर के भाव और भी तेजी आएगी।

शहर की अलग-अलग फुटकर मंडियों में टमाटर का मौजूदा भाव 80 से 90 है तो वहीं बोर्ड ऑफिस सब्जी मंडी में टमाटर 100 रुपये किलो हो गया है। चंद दिनों में दोगुना हुआ प्याज लोगों को रुला रहा है। गृहिणी सौम्या मालवीय ने कहा कि इस वर्ष सब्जी के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। पुष्पांजलि सिंह ने कहा कि आलू, प्याज, टमाटर के बढ़ते दाम ने ज्यादा परेशान किया है।

थोक मंडी में 1,400 रुपये क्रेट पहुंचा टमाटर का दाम

थोक सब्जी मंडी मुंडेरा के सतीश कुशवाहा ने बताया कि बारिश के चलते बंगलूरू से टमाटर की आवक काफी कम हो गई है। थोक मंडी में टमाटर की क्रेट 1300-1400 रुपये में बिकी है। एक क्रेट में करीब 27 किलो टमाटर होता है। यानी थोक मंडी में ही यह 51 रुपये किलो पड़ रहा है। वहीं प्याज 30 से 32 रुपये किलो के बीच पड़ रहा है। थोक में आलू का दाम 28 से 32 रुपये किलो हो गया है। फुटकर में यह 40 से 50 रुपये किलो में बिक रहा है।

30 से 50 रुपये प्रति पीस में बिक रही लौकी

शहर की अलग-अलग फुटकर मंडियों में हरी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। बख्शी बांध, खुल्दाबाद, गऊघाट, मीरापुर, तेलियरगंज, कटरा समेत कई फुटकर मंडियों में लौकी का दाम 30 से 50 रुपये प्रति पीस हो गया है। इसी तरह भिंडी का दाम भी 50 से 60 रुपये किलो हो गया है। अरवी 50 से 60, परवल 70 से 80 व कद्दू अधिकतम 30 रुपये किलो में बिक रहा है। मुंडेरा फल सब्जी व्यापारी महासंघ के संरक्षक धनंजय सिंह बताते हैं कि तमाम राज्यों में हो रही बारिश की वजह से मंडी में बीते कुछ दिनों से सब्जियों की आवक कम होने से दाम बढ़े हैं।

फुटकर मंडी

सब्जी- 15 दिन पहले -अब (कीमत रुपये प्रति किलो)

टमाटर – 50 से 60 – 80 से 100

प्याज – 30 से 40 – 55 से 60

लहसुन -150 से 170 – 180 से 200

अदरक -150 -180 – 175 से 200

हरी धनिया -140 से 160 – 180 से 200

शिमला मिर्च -80 से 100 – 120 से 130

हरी मिर्च- 50 से 60 – 80 से 100

आलू 35 से 40 – 40 से 50

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments