प्रेरणा दिवस, स्मृतिदिवस, जन्म दिवस के अवसर पर दो दिवसीय सम्मान का कार्यक्रम एवं वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडलक्लब आफ ईस्टके सामूहिकप्रयास से 26 मई को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया । आयोजित कार्यक्रम में शाहिद व्यापारी स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और उनके बलिदान को याद किया गया। जिला अध्यक्ष लाल मित्तल ने बताया कि स्वर्गीय हरिश्चंद्र 1979 में अमीनाबाद लखनऊ व्यापारी के यहां सेल टैक्स विभाग द्वारा मारे गए छापे में शोषण के विरोध में अकेले ही संघर्ष करने के दौरान पुलिस वालों ने बर्बता पूर्वक उनको गोली मार दी थी जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई । उनकी शहादत को व्यापारी अपने लिए प्रेरणा दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाता है और यह दर्शाता है कि व्यापारी भी अन्याय शोषण के विरुद्ध बलिदान देने में अपने वीर सैनिकों से पीछे नहीं है कोरोना काल खंड में व्यापारियों द्वारा किया गया सेवा कार्य और बलिदान पूरी दुनियां ने देखा है इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता , महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष महिला रतन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष महिला अपूर्व चंद्रा, अनेक सदस्य उपस्थित रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आधारशिला वृद्ध आश्रम में एक विशाल सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवंअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की संरक्षिका किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी ने स्वर्गीय शंकर लाल चौरसिया की बरसी पर सभी महिला वृद्ध जनों को साड़ी भेंट किया । इनर व्हील क्लब एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिला अध्यक्ष रतन जायसवाल ने,मंजू श्री केसरवानी सुपुत्री निष्ठा केसरवानी को जन्मदिन की बधाई दी, अंजलि सक्सेना के माता-पिता स्वर्गीय सत्य प्रकाश सक्सेना माताजी पुष्पा सक्सेना की स्मृति में उनके द्वारा किए गए सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया !
सभी सदस्यों ने अपने हाथों से 120 वृद्ध जनों को खाना परोसा और उनको बहुत प्रेम भाव से खिलाए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया । जिसमें प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरीजिला, अध्यक्ष लालू मित्तल, महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, महिला अध्यक्ष रतना जायसवाल, महिला अध्यक्ष महानगर अपूर्व चंद्रा, उपाध्यक्ष श्वेता मित्तल, उपाध्यक्ष बबीता जायसवाल, ज्योति श्रीवास्तव, अंजलि सक्सेना, मंजू श्री केसरवानी, अजय चौरसिया आदि प्रमुख रहे।
वृद्ध आश्रम के प्रबंधक शीतला ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!
Anveshi India Bureau