कांग्रेस द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जाने वाले राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के क्रम में आज महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने अजंता टाकीज ( चीनी धर्मशाला ) के सामने स्थित स्वरूपरानी पार्क में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज मानवता के समक्ष चुनौती है जिसकी जिम्मेदारी हम सभी को उठानी होगी । उन्होंने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण के कारण दशकों पुराने वृक्षों को काटा जा चुका है , जबकि उनकी जगह समुचित वृक्षारोपण सुनिश्चित नहीं किया गया है । उन्होंने प्रयागराज – मिर्जापुर और प्रयागराज -रींवा हाइवे का जिक्र करते हुए कहा कि सड़कें वीरान पड़ी हैं । जो वृक्ष लगाये भी गए वो सूख गए । उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार से इस दिशा में संवेदनशील हो कर कार्य करने की मांग की । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन ने कहा कि स्व . श्री राजीव गांधी जी ने 21वीं सदी में भारत को विज्ञान और पर्यावरण की दिशा में अग्रणी बनाने का स्वप्न देखा था जिसके प्रति कांग्रेस कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पर्यावरण अभियान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पार्टी वृक्षारोपण अभियान चला रही है ।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में अभय अवस्थी, नेम यादव,राजेंद्र अग्रवाल, मोहम्मद इरफान, रमेश जायसवाल, संतोष मिश्रा, सुशील द्विवेदी, राजू केसरवानी, पूनम यादव रचना पांडे, माधवी राय, इरशादुल्लाह शकील अहमद, अब्दुल कलाम, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, नफीस कुरेशी प्रमोद सोनकर सनी आदि लोग शामिल रहे…
Anveshi India Bureau