प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती काशी प्रांत, अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार , विशिष्ट अतिथि पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाल तथा अपर शासकीय अधिवक्ता श्याम नारायण राय ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया l तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने तथा परीक्षा प्रमुख अवधेश कुमार ने परीक्षाफल वृत निवेदन प्रस्तुत किया l
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया गया l मनोज गुप्ता, पायल जायसवाल एवं साधना यादव के निर्देशन में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहले विप्रा केसरवानी ने “श्री रामचंद्र कृपालु भजमन” पर आकर्षक नृत्य तत्पश्चात “सतरंगी राजस्थान नृत्य”, सामूहिक गीत “देश हमारा जग में पावन”, शबरी प्रसंग “कब दर्शन देंगे राम सकल हितकारी” पर सरगम कुमारी ने अपने भावपूर्ण अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, उसके बाद छात्राओं द्वारा घूमर एवं शिव शंकर पर आधारित नृत्य एवं सोहर “राजा दशरथ जी के घरवा” प्रस्तुत कर राम जन्म के भाव को दर्शाया, अंत में छात्राओं ने “आज बिरज में होली रे रसिया” नृत्य प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया l अनुष्का पांडे, यशी तिवारी, कीर्ति सिंह, प्रियांशी श्रीवास्तव एवं पल्लवी पांडे ने गायन में तथा वासुदेव पांडे एवं चंदन वैश्य ने तबले पर बहुत ही सुंदर साथ देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया l
प्रतिभा अलंकरण समारोह में एलकेजी, यूकेजी में आयुष्मान वर्मा (प्रथम) तृतीय से पंचम में बालकृष्ण बिंद एवं काजल बिंद (प्रथम) षष्ठ में प्रिंस सोनी (प्रथम) सप्तम में जय आदित्य सिंह (प्रथम) अष्टम में सलोनी पांडे (प्रथम) नवम में रागिनी यादव (प्रथम) एकादश गणित वर्ग में साक्षी मौर्य एवं एकादश जीव विज्ञान वर्ग में प्रमा द्विवेदी तथा एकादश वाणिज्य वर्ग में अरविंद बरोलिया ने एवं खुशी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार सहित विद्यालय को गौरवान्वित किया l प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को हकीम रामदास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के. एन. कुमार ने क्रमशः 1000 , 700 एवं ₹500 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया l
धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने तथा कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं सत्य प्रकाश पांडे ने किया l
Anveshi India Bureau