Railway News: प्रयागराज जंक्शन से ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे लगातार वहां से संचालित कई ट्रेनें सूबेदारगंज शिफ्ट कर रहा है। जंक्शन से चलने वाली पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू, कानपुर मेमू, उधमपुर सुपरफास्ट, देहरादून एक्सप्रेस के बाद अब संगम एक्सप्रेस भी चार अप्रैल से सूबेदारगंज से ही चलेगी।
प्रयागराज जंक्शन से मेरठ सिटी जाने वाली संगम एक्सप्रेस का संचालन अब सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। बुधवार तीन अप्रैल को प्रयागराज जंक्शन से यह आखिरी बार विदा हुई। अब बृहस्पतिवार से इसका आवागमन सूबेदारगंज स्टेशन से ही होगा। यहां प्लेटफॉर्म नंबर चार से चलाने की योजना है।
प्रयागराज जंक्शन से ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे लगातार वहां से संचालित कई ट्रेनें सूबेदारगंज शिफ्ट कर रहा है। जंक्शन से चलने वाली पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू, कानपुर मेमू, उधमपुर सुपरफास्ट, देहरादून एक्सप्रेस के बाद रेलवे अब संगम एक्सप्रेस भी चार अप्रैल से जंक्शन के बजाय सूबेदारगंज से ही चलेगी। फरवरी में ही अमर उजाला ने संगम एक्सप्रेस के सूबेदारगंज स्टेशन से संचालित होने की खबर प्रकाशित की थी। मार्च 24 में ही रेलवे ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी।
Courtsyamarujala.com