Wednesday, October 9, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : सिपाहियो ने चंदौली में तैनात दीवान को बंधक बनाकर पीटा,...

Prayagraj : सिपाहियो ने चंदौली में तैनात दीवान को बंधक बनाकर पीटा, हालत गंभीर

दीवान विनय कुमार सरोज का आरोप है कि जंघई पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों ने दुकान पर रखी स्टूल उठाकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया।दीवान का यह भी आरोप है कि इतने से भी उनका मन नहीं भरा से बगल के कमरे में ले गए और बंधक बनाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

मामूली सी बात पर सिपाहियों ने चंदौली में तैनात एक दीवान को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसका सिर फट गया और लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भुक्तभोगी दीवान ने थाने में दो सिपाहियों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी के सिंधौरा गांव के रहने वाले विनय कुमार सरोज (35) पुत्र फूलचंद्र सरोज जो मौजूदा समय में चंदौली जनपद में दीवान के पद पर तैनात हैं। वह पांच दिन की छुट्टी पर घर आए हुए हैं। बताया कि बुधवार सुबह करीब 12 बजे वह घर से कुछ दूरी पर स्थित रस्तीपुर चौराहे पर गए हुए थे। इसी बीच उनकेे पड़ोस की रहने वाली लालती देवी दीवान विनय कुमार सरोज के पास पहुंची और बताया कि पड़ोसी से हुए उनके विवाद के बावत जंघई पुलिस चौकी से दो सिपाही आए हैं।

इस पर रस्तीपुर चौराहे की एक दुकान पर बैठे सिपाही से जानकारी लेने के लिए दीवान विनय पहुंचे और पुलिस से पूछा कि मामला क्या है। आरोप है कि इस पर सिपाही भड़क गए और कहासुनी हो गई। दीवान का आरोप है कि जंघई पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों ने दुकान पर रखी स्टूल उठाकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया।

घटना से बाजार में मचा रहा हड़कंप, लोगों में आक्रोश

दीवान का यह भी आरोप है कि इतने से भी उनका मन नहीं भरा से बगल के कमरे में ले गए और बंधक बनाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं। सिपाहियों द्वारा दीवान की पिटाई के मामले की जानकारी होते ही बाजार में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही एसओ सरायममरेज मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घायल दीवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर में भर्ती कराया।

उधर, सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी में तैनात आरोपी सिपाहियों की इस करतूत को लेकर क्षेत्रीय लोगों में गहरी नाराजगी है। भुक्तभोगी दीवान विनय कुमार सरोज ने सिपाही समीर सिंह व मनोज यादव के खिलाफ सरायममरेज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में एसीपी हंडिया पंकज लवानिया ने बताया कि सरायममरेज के जंघई पुलिस चौकी क्षेत्र में सिपाहियों के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments