Tuesday, October 8, 2024
spot_img
HomeSportsRetirement: धोनी की CSK से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...

Retirement: धोनी की CSK से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, वजह जान चौंक जाएंगे

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया था। इंग्लैंड के लिए वह आखिरी बार 27 जून को गयाना में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेले थे। भारत ने इंग्लिश टीम को हराया था। 37 साल के मोईन ने कहा कि यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है, ताकि युवाओं को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके।
England Allrounder Moeen Ali retires from international cricket after snubbed for Australia series

मोईन ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेली है। लेकिन अब अगली पीढ़ी को मौका देने का वक्त आ गया है। मुझे भी इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा यही समझाया गया था। मुझे लगा कि यही समय सही है।’ इंग्लैंड के लिए 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मोईन ने कहा, ‘मैंने इस टीम के लिए अपनी भूमिका पूरी कर ली है।’
England Allrounder Moeen Ali retires from international cricket after snubbed for Australia series

मोईन पिछले काफी से इंग्लैंड की टीम के नियमित सदस्य रहे थे। उन्होंने सभी प्रारूपों में काफी योगदान दिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों को मिलाकर 6678 रन बनाए। इनमें आठ शतक, 28 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 366 विकेट भी लिए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का उच्च स्तर पर समापन किया। मोईन ने टेस्ट में पांच शतक और 15 अर्धशतक, वनडे में तीन शतक और छह अर्धशतक, जबकि टी20 में सात अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में मोईन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 53 रन देकर छह विकेट है। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 46 रन देकर चार विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 24 रन देकर तीन विकेट है।
England Allrounder Moeen Ali retires from international cricket after snubbed for Australia series

मोईन ने कहा, ‘मुझे बहुत गर्व है। जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको पता नहीं होता कि आप कितने मैच खेलने जा रहे हैं। इसलिए लगभग 300 मैच खेलने के बाद मुझे खुद पर गर्व है। मेरे पहले कुछ साल सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर था। एक बार जब इयोन मोर्गन ने वनडे की कमान संभाली, तो खेलना ज्यादा मजेदार हो गया था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट उचित क्रिकेट था।’
England Allrounder Moeen Ali retires from international cricket after snubbed for Australia series

इंग्लैंड को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज 19 सितंबर से ट्रेंटब्रिज में शुरू होगी। मोईन 2019 में वनडे विश्व कप और 2022 में टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वे आगे चलकर कोचिंग टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं। मोईन का अंतरराष्ट्रीय करियर 10 वर्षों का रहा।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments