श्रीमती जया वमाॅ सिन्हा अध्यक्ष तथा सीईओ रेलवे बोडॅ आज सुबह प्रयागराज पहूॅच रही है। यहाँ महाकुंभ 2025 के लिए दूारा की जा रही तैयारियो की बिन्दुवार जानकारी लेगी ।साथ महाकुंभ सम्बंधी एनसीआर के रेलवे स्टेशनो प्रयागराज जं0 सुबेदारगंज नैनी छिवकी आदि स्टेशनो का निरीक्षण करेगी साथ ही पूवोॅतर रेलवे नादॅन रेलवे तथा एनसीआर स्टेशनो की निरीक्षण करेगी । साथ ही एनसीआर मुख्यालय सुबेदारगंज महाकुंभ 2025 के तैयारियो को लेकर अधिकारियो के साथ बैठक करेंगी । तथा कुंभ 2025 के तैयारियो लेकर एक प्रेस वाताॅ भी करेंगी ।
Anveshi India Bureau