अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल की रेलवे महिला कल्याण समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती तरुणा प्रकाश ने मण्डल कार्यालय के ऑडिटोरियम में 20 वर्ष या अधिक वर्षो से कार्यरत ईमानदार लेवल -1 के 71 समर्पित और परिश्रमी रेलवे कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तिगत उपहार से सम्मानित गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे के महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा गोयल थी।
उत्तर मध्य रेलवे के महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा गोयल ने कहा किसी भी संगठन की सफलता संगठन के समर्पित कर्मचारियों पर निर्भर करती है। इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल की रेलवे महिला कल्याण समिति की सचिव श्रीमती चेतना इंग्ले, उत्तर मध्य रेलवे के महिला कल्याण संगठन की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।
Anveshi India Bureau