Friday, October 4, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshरेलवे सुरक्षा बल/कानपुर ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग बच्चों को...

रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी /कानपुर को सौंपा

रेलवे सुरक्षा बल आपरेशन नन्हें फरिश्ते, आपरेशन सतर्क, आपरेशन नारकोस, आपरेशन मातृशक्ति, आपरेशन लाइफ सेविंग, आपरेशन उपलब्ध, आपरेशन अनधिकृत वेंडर, आपरेशन संरक्षा, आपरेशन मेरी सहेली एवं आपरेशन नन्हें फरिश्ते जैसे अनेकों मिशन चलाकर कायॅवाही की । प्रयागराज मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 347 बच्चों को रेल गाड़ियों /रेलवे परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर उनके परिजनों, एनजीओ व चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के सुपुर्द किया गया ।

24.04.2024 को रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर के उप निरीक्षक, अमित कुमार द्विवेदी द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अपनी टीम के साथ मानव/बाल तस्करी के विरुद्ध चलाये गए चेकिंग अभियान में प्लेटफार्म संख्या 1 पर मेरी सहेली बूथ के पास 1 किशोर बालक, उम्र 13 वर्ष एवं 1 किशोरी बालिका, उम्र 14 वर्ष दिखायी दिये । मेरी सहेली बूथ की महिला कांस्टेबल अंजना पटेल द्वारा पूछताछ कराये जाने पर लड़के ने अपना नाम रुद्र प्रताप पुत्र गोपाल सिंह, निवासी – रामबाग कॉलोनी, सिविल लाइन, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश और बालिका ने अपना नाम नूर फातिमा पुत्री स्वर्गीय असी अली निवासी – रोनी, पोस्ट जिला कन्नौज बताया । यह दोनों बच्चे अपने – अपने घर से भाग आए थे । दोनों बच्चों ने कानपुर सेंट्रल पर एक दूसरे से मुलाकात होना बताया। रेलवे सुरक्ष बल ने दोनों बच्चों को अपने अपने परिवारों से मिलाने के लिए कानपुर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया

वली रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर के उप निरीक्षक, अमित कुमार द्विवेदी द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अपनी टीम के साथ मानव/बाल तस्करी के विरुद्ध चलाये गए चेकिंग अभियान में 14 बच्चे कानपुर सेंट्रल स्टेशन परिसर में बैठे हुए मिले । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह सभी घाटमपुर में मदरसे में पढ़ाई करने हेतु जा रहे हैं । इस संबंध में बच्चों के पास से मदरसे की आईडी एवं उनके परिजनों का सहमति पत्र जैसा कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया एवं बच्चों के साथ कोई वयस्क मौके पर मौजूद नहीं था । रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन कानपुर के सुपुर्द कर दिया ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments