*सीबीएसई प्री सुब्रतो कप U15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024*
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने प्री सुब्रतो कप U15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के तीसरे दिन खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में ज्ञान माता विद्या विहार स्कूल नानदेद महाराष्ट्र को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया I
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार खेल के प्रथम हाल्फ में 15वे मिनट पर ज्ञान माता विद्या विहार स्कूल ने गोल करके अपनी टीम को आगे कर दिया I जवाब में विष्णु भगवान ने अपना प्रथम गोल खेल के 28वे मिनट पर फॉरवर्ड खिलाडी अभय प्रताप सिंह ने आदित्य के पास पर मारा I मध्यांतर तक दोनों टीम 1-1 गोल से बराबरी पर थी
जबकि मध्यांतर के बाद खेल के 71वे मिनट पर अभय प्रताप सिंह ने दूसरा गोल मारकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी I
विजेता विष्णु भगवान टीम इस प्रकार है :
निशांत मिश्रा (गोलकीपर), आदित्य उपाध्याय, प्रखर त्रिपाठी, कुमार अंश, आदित्य सिंह, रौनक, रुद्रांश (कप्तान), अभय, सक्ष्म, शीवांस, शौर्य, वीर, उत्कर्ष, अक्षत, कार्तिक, अयान I
Anveshi India Bureau